Friday 4 October 2019

ज़िन्दगी कुछ ही दिनों की मेहमान होती है

ज़िन्दगी कुछ ही दिनों की मेहमान होती है,
हर इंसान की आखिरी मंज़िल श्मशान होती है
परिंदों के परों को क्यों मिसाल दी जाती है?
जबकि परों से नहीं हौंसलो से उड़ान होती है
मेरे सपनों का हिन्दोस्तान है कुछ ऐसा की,
जहाँ इंसानियत सबका धर्म सबकी शान होती है
ना जाने क्यू लोग धर्म बनाते हैं बांटने के लिए?
जबकि धरती सबके लिए एक सामान होती है
लम्बी उम्र जीकर क्या करोगे जनाब ‘बेखुद’ जबकि,
यशस्वी जीवन ही शख्सियत की पहचान होती है
~महेश कुमार बोस

No comments:

Post a Comment