Monday 7 October 2019

तुम पर ज़माने के धरे हुये इल्ज़ाम को भूल जाता हूँ

तुम पर ज़माने के धरे हुये इल्ज़ाम को भूल जाता हूँ,
कभी कभी तो मैं अपने नाम को भूल जाता हूँ।
यूँ तो सब किस्से कहानियाँ मुँह जुबानी याद रखता हूँ।
मगर जो बात कहनी है सुबह, उसे शाम को भूल जाता हूँ।
सुख़न से यारो अपना कुछ ऐसा नाता हैं कि मैं,
मीर, ग़ालिब, जौन को पढ़ते पढ़ते आराम को भूल जाता हूँ।

~महेश कुमार बोस

No comments:

Post a Comment